Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपनों के बीज को बोना पढ़ता है, निरन्तर परिश्रम से

सपनों के बीज को बोना पढ़ता है, 
निरन्तर परिश्रम से,
उस बंजर मिट्टी को उपजाऊ बनाना पड़ता हैं, 
नकारात्मक विचारों से उसकी रक्षा करनी होती है,
समय समय पर सकारात्मक विचारों का उर्वरक डालना होता है, 
फिर मेहनत के पसीने से उसे सींचना होता है, 
और जब तक कोंपले ना फूंटे उम्मीद जिंदा रखनी होती है, 
तब कहीं सपनों के वृक्ष पर फल लगते हैं!! #Hindi 
#Poetry 
#Motivation 
#Inspiration 
#Quotes 
#poem
सपनों के बीज को बोना पढ़ता है, 
निरन्तर परिश्रम से,
उस बंजर मिट्टी को उपजाऊ बनाना पड़ता हैं, 
नकारात्मक विचारों से उसकी रक्षा करनी होती है,
समय समय पर सकारात्मक विचारों का उर्वरक डालना होता है, 
फिर मेहनत के पसीने से उसे सींचना होता है, 
और जब तक कोंपले ना फूंटे उम्मीद जिंदा रखनी होती है, 
तब कहीं सपनों के वृक्ष पर फल लगते हैं!! #Hindi 
#Poetry 
#Motivation 
#Inspiration 
#Quotes 
#poem