ख़्वाबीदा हूँ मैं या तेरा सच में दीदार हुआ है फिजाएँ रंगीन सी पतझड़ भी गुलज़ार हुआ है ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़्वाबीदा" "KHvaabiida" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ख़्वाब में, नींद में, निद्रालु, सुस्त एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है sleepy. अब तक आप अपनी रचनाओं में नींद शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़्वाबीदा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आँखों में बस के दिल में समा कर चले गए ख़्वाबीदा ज़िंदगी थी जगा कर चले गए