मेरा बॉस मुझे घर छोड़ने आया, उसने था मेरा ब्रीफकेस उठाया। सब्जी का थैला बीवी को थमाया, सैलरी का चेक बीवी को पकड़ाया, बीवी ने झट मुझे कुर्सी पे बिठाया, फ्रिज से ठंडा पानी ला के पिलाया। प्यार से मेरे माथे को सहलाया, हाथों से मेरे पैरों को दबाया। अपने पल्लू को हवा में लहराया, मुझे ठंडी हवा का एहसास कराया। डाइनिंग टेबल पर खाना लगाया, अपने हाथों से मुझे खाना खिलाया। खाने के बाद मुझे बेडरूम में बुलाया, खुद उसने मेरे लिए पेग बनाया। पास में मेरे नमकीन सरकाया, खुद खाया मुझे भी खिलाया। कितना प्यारा मुझे सपना आया, झूठ बोलने में मैंने रिकार्ड बनाया! ©SumitGaurav2005 #laughterkefatke #comedy #funny #fun #nojotocomedy #memes #nojotomemes #dailymemes