Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल अभी तक यकीन न करता, कि आप मुझे यूं छोड़ गए हो।

दिल अभी तक यकीन न करता,
कि आप मुझे यूं छोड़ गए हो।
कौन मुझ पर अंधा विश्वास करेगा,
ये सवाल जेहन में छोड़ गए हो।
मां से भी ज्यादा दुलार दिया आपने,
मेरी नानी मुझे भरपूर प्यार दिया आपने।
अब इस प्यार के लिए मैं कहां जाऊं?
आपकी डांट वाले प्यार को भूल न पाऊं।
1 सप्ताह बीत गया और नैन बस रोते है,
आंसू निकलते जब अकेला हूं संभले नहीं संभलते है।
काश आप मुझे फिर कहो कि चल मालिश कर,
जैसे तैसे जो हाथ फेरता है वो बस तू कर।
काश आप फिर कहो कि दोपहर में न निकल,
बीमार तू पड़ जायेगा डॉक्टर के घर न भर।
काश आप फिर कहो कि गेली राधा कठेको,
फिर जब गले  लगाऊं तो चड़यो छुछ आप कहो ।
लिखना तो बहुत कुछ है मुझे पर कलम साथ न दे रही,
इतना भर लिखने की भी हिम्मत बहुत मुश्किल से हुई।

©Shubham36 #Nani #nanimaa #Ma #love #Affection #Loss #Memories
दिल अभी तक यकीन न करता,
कि आप मुझे यूं छोड़ गए हो।
कौन मुझ पर अंधा विश्वास करेगा,
ये सवाल जेहन में छोड़ गए हो।
मां से भी ज्यादा दुलार दिया आपने,
मेरी नानी मुझे भरपूर प्यार दिया आपने।
अब इस प्यार के लिए मैं कहां जाऊं?
आपकी डांट वाले प्यार को भूल न पाऊं।
1 सप्ताह बीत गया और नैन बस रोते है,
आंसू निकलते जब अकेला हूं संभले नहीं संभलते है।
काश आप मुझे फिर कहो कि चल मालिश कर,
जैसे तैसे जो हाथ फेरता है वो बस तू कर।
काश आप फिर कहो कि दोपहर में न निकल,
बीमार तू पड़ जायेगा डॉक्टर के घर न भर।
काश आप फिर कहो कि गेली राधा कठेको,
फिर जब गले  लगाऊं तो चड़यो छुछ आप कहो ।
लिखना तो बहुत कुछ है मुझे पर कलम साथ न दे रही,
इतना भर लिखने की भी हिम्मत बहुत मुश्किल से हुई।

©Shubham36 #Nani #nanimaa #Ma #love #Affection #Loss #Memories
shubhamkumarbahe2481

Shubham36

Growing Creator