Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जीवन में हर पल, हर रास्ता तय है। किसी का आना

White जीवन में हर पल, हर रास्ता तय है।
किसी का आना तो किसी का छोड़ जाना तय है।
खोकर किसी खास को उदास होना भी क्यूं ,
जब अगले ही पल जीवन में किसी और का आना भी तय है।
माना कि हर रिश्ते का एक दिन ख़त्म हो जाना भी तय है, इसलिए एक हसीन मोड़ देकर हर रिश्ते से निकलते जाना बेहतर है।
आसान तो नहीं होता नज़रों के सामने रहकर किसी को भूल पाना, पर इतना याद रखना जनाब तुम्हारे जाने से पहले ही तुमसे बेहतर उनके जीवन में किसी और का होना तय है।

©duggu
  #emotional_sad_shayari #tay_hai #behtar #Quote  #quoteoftheday #pain #door #Shayari