Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऋतु ने आज आवाज़ दी नभ में मेघों ने हलचल की है कर

ऋतु ने आज आवाज़ दी 
नभ में मेघों ने हलचल की है 
कर रही लताएं वृक्षों का श्रृंगार 
सावन नेे कैसी आग लगाई है 

कृषक के घर झूमकर आई खुशहाली
फसल उगाने की बेला संग लाई है
झर झर बरसेगा अब के सावन 
हर दिल ने यही इच्छा जताई है।

कोई शिव, कोई कृष्ण भक्ति में लीन 
प्रेमिकाओं ने झूलों पर डोर लगाई है 
प्रेम रस में डूबी सब सखियाँ
हिना की महक ने सारी नगरी महकाई है 

गूँज रहा संगीत उपवन उपवन 
सुमन और तितली ने जुगलबंदी गाई है
कर रहे मोहित मयूर नृत्य से 
याद इस सावन में मोहन की आई है।

© दिप्ती जोशी ऋतु ने आज आवाज़ दी 
नभ में मेघों ने हलचल की है 
कर रही लताएं वृक्षों का श्रृंगार 
सावन नेे कैसी आग लगाई है 

कृषक के घर झूमकर आई खुशहाली
फसल उगाने की बेला संग लाई है
झर झर बरसेगा अब के सावन
ऋतु ने आज आवाज़ दी 
नभ में मेघों ने हलचल की है 
कर रही लताएं वृक्षों का श्रृंगार 
सावन नेे कैसी आग लगाई है 

कृषक के घर झूमकर आई खुशहाली
फसल उगाने की बेला संग लाई है
झर झर बरसेगा अब के सावन 
हर दिल ने यही इच्छा जताई है।

कोई शिव, कोई कृष्ण भक्ति में लीन 
प्रेमिकाओं ने झूलों पर डोर लगाई है 
प्रेम रस में डूबी सब सखियाँ
हिना की महक ने सारी नगरी महकाई है 

गूँज रहा संगीत उपवन उपवन 
सुमन और तितली ने जुगलबंदी गाई है
कर रहे मोहित मयूर नृत्य से 
याद इस सावन में मोहन की आई है।

© दिप्ती जोशी ऋतु ने आज आवाज़ दी 
नभ में मेघों ने हलचल की है 
कर रही लताएं वृक्षों का श्रृंगार 
सावन नेे कैसी आग लगाई है 

कृषक के घर झूमकर आई खुशहाली
फसल उगाने की बेला संग लाई है
झर झर बरसेगा अब के सावन
diptijoshi4404

Dipti Joshi

Silver Star
Growing Creator

ऋतु ने आज आवाज़ दी नभ में मेघों ने हलचल की है कर रही लताएं वृक्षों का श्रृंगार सावन नेे कैसी आग लगाई है कृषक के घर झूमकर आई खुशहाली फसल उगाने की बेला संग लाई है झर झर बरसेगा अब के सावन #hindi_poetry #nojatohindi #sawan #InspireThroughWriting