Nojoto: Largest Storytelling Platform

कदमों की आहट सुनते ही में पीछे मुडा ओर उसको देखा

कदमों की आहट सुनते ही में पीछे मुडा 
ओर 
उसको देखा
उसने कहा क्या हुआ
क्युं बिना कुछ बोले जा रहे थे
गुस्सा हो क्या हमसे ?

हम चुप थे

फ़िर उसने कहा
मेने कुछ पुछा है मेरे सवाल का जवाब चाहिए
नही तो मे इसी पल मे अटकी रेह जाऊंगी 
आगे कुछ भी नही सोचपाऊंगी 

थोडी देर के लिये हाथ पकड के रोने लगी
तो हमने कहा
प्यार मे कहने या सुनने की जरुरत नही होती है 
सिर्फ समझने की जरुरत होती है 
ओर हम तुम्हे समझते हैं
फिलहाल 
तुम मुझे समझो हम गुस्सा या नाराज नही है 
बस 
कुछ समय के लिये अकेले रहना चाहते हैं

©Lipsita Palei 
  #qadam
#Nojoto

#Qadam Nojoto #लव

21,646 Views