Nojoto: Largest Storytelling Platform

हद से भी ज्यादा जब लग जाए इश्क का रोग तब इश्क़ के

हद से भी ज्यादा जब लग जाए इश्क का रोग 
तब इश्क़ के रोग से निकलना मुश्किल होता है!

सब कुछ बोल देना बड़ा आसान होता है खुद 
पे आ जाए बात तो करना मुश्किल होता है! 

किसी शख़्स को भी अगर हो जाए तेज बुखार 
तो जादा शरीर का दर्द झेलना मुश्किल होता है!

जब एक बार पूरी तरह से टूट जाता है ना
विश्वास फिर से विश्वास होना मुश्किल होता है!

जिस जिस ने देख ली अच्छे से दुनियादारी 
उसका कहीं पे फिर खोना मुश्किल होता है!

©abhishek sharma #quotation
हद से भी ज्यादा जब लग जाए इश्क का रोग 
तब इश्क़ के रोग से निकलना मुश्किल होता है!

सब कुछ बोल देना बड़ा आसान होता है खुद 
पे आ जाए बात तो करना मुश्किल होता है! 

किसी शख़्स को भी अगर हो जाए तेज बुखार 
तो जादा शरीर का दर्द झेलना मुश्किल होता है!

जब एक बार पूरी तरह से टूट जाता है ना
विश्वास फिर से विश्वास होना मुश्किल होता है!

जिस जिस ने देख ली अच्छे से दुनियादारी 
उसका कहीं पे फिर खोना मुश्किल होता है!

©abhishek sharma #quotation