चश्म-ए-ज़दन ही पूरा समा बदल गया देखते ही उन्हें हमें प्यार हो गया ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "चश्म-ए-ज़दन" "chasm-e-zadan" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पलक झपकना, तुरन्त एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है blink of an eye, instantly. अब तक आप अपनी रचनाओं में तुरन्त शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द चश्म-ए-ज़दन का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- चश्म-ए-ज़दन में कर देता है रेज़ा-रेज़ा वादा करते वक़्त हमेशा में ये सोचूँ