Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई हंसता है लोगों की चतुराई देखकर दिल में उमड़ती

कोई हंसता है लोगों की चतुराई देखकर
दिल में उमड़ती स्वप्निल अंगड़ाई देखकर
भावनाओं से खेलते हैं खिलौना बनाकर
मुखौटों से झांकती हुई करुणाई देखकर
कोई हंसता है लोगों.......
समझकर भी ना समझ बनने का अभिनय
तिलिस्मी चरित्र की चपल अगुवाई देखकर
अब तो सच बोलना दुश्मन बनाना हो गया
दुःख होता है सत्य की जग हसाई देखकर
कोई हंसता है लोगों.......
हुनरमंदी तो बहुत है पर संस्कार का अकाल
नरकीय सभ्यता की मुखर परछाई देखकर
वर्तमान तय करता है भविष्य की रूप रेखा
"सूर्य" चिंतित हैं अदभुत सी बेहयाई देखकर
कोई हंसता है लोगों.......

©R K Mishra " सूर्य "
  #कोई#हंसता  Sethi Ji PUJA UDESHI एक अजनबी Kanchan Pathak भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन