Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरे कागज़ पर आओ दिल के जज़्बात लिखते हैं चलो एक

कोरे कागज़ पर 
आओ 
दिल के जज़्बात लिखते हैं
चलो एक 
और बार ख़त लिखते हैं
भूल गए थे जिन राहों को 
बन कर हमसफर 
आओ उन पर 
इक बार फ़िर चलते हैं
बेसब्री से ख़तों का फिर 
इंतजार करते हैं
भूल चले थे जिन्हें 
उन लम्हों को, सुनो 
फिर याद करते हैं
रिस रहे हैं 
तेरी जुदाई के ज़ख़्म 
उन पर सुकून भरे 
लफ्जों के फाहे रखते हैं

©हिमांशु Kulshreshtha
  चलो...

चलो... #Shayari

171 Views