Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम_की_भाषा❤️ वो रूठती नही है मुझसे, वो तो बस चा

प्रेम_की_भाषा❤️
वो रूठती नही है मुझसे, वो तो बस चाहती हैं कि मैं उसे मनाउ
वो गुस्सा नही होती मुझपे, वो तो बस चाहती है कि उसके पास आ मैं उस सीने से लगाउ
क्या जनता नही हु मैं उसकी ये  अठखेलिया,
जब भी उसको प्यार चाहिए, वो बुझती है पहेलिया
वो चुप हो जाती है, जब उसको मेरी आवाज चाहिए
वो एक छोटा सा प्रश्न लिखती हैं, जब उसको एक विस्तृत जवाब चाहिए
 उसके क्या कर रहे हो का अर्थ होता है, की मुझे दिनभर का हिसाब चाहिए
 वो गेरो से डर दिखती हैं, जब उसको मेरा विश्वास चाहिए
 उसको पता है मेरे प्यार के रंग, उसको तो बस एहसास चाहिए
 एक दूजे का प्यार चाहिए, एक दूजे का साथ चाहिए।

©Dêv
  #प्रेम_की_भाषा#प्रिय_के_नाम❤️
dvoja5255110168331

pisces_tales

New Creator

#प्रेम_की_भाषाप्रिय_के_नाम❤️ #विचार

489 Views