Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यो बह रहे हो धार्मिक उन्माद के जहरीले आवेग में ज

क्यो बह रहे हो धार्मिक उन्माद के जहरीले आवेग में
जरा प्रकाष्ठा रखो अंतर नही मिलेगा ईश्वर-अल्लाह में।

मत निकालो बात-बात पर अपनी अपनी म्यान से तलवार
नफरत त्याग थोड़ा उपजा कर देखो दिल मे हर मजहब से प्यार।

आओ हम दीवाली का दीप जलाए व ईद की सेवइया खाये
 गीता,कुरान व बाइबिल की गहरी खायी को पाटकर दिखाये।

अमन-चैन के खातिर अपनी एकता को कर दो बेमिसाल
नजर उठा के न देखे हमारे अवाम पर किसी माँ का लाल।

बटे-बटे से रहेँगे कोई भी निकल जायेगा कर के हम पर वार
आखिर कब तक सहती रहेगी अवाम अपने ऊपर घातक प्रहार।


✍️आशुतोष यादव #seculerism #hindu_muslim🙏❤️ #भारत #राष्ट्रीय_एकता #मजहबी_बटवारा  Man ki awaj...  indira Sudha Tripathi Yogini Kajol Pathak Shikha Sharma
क्यो बह रहे हो धार्मिक उन्माद के जहरीले आवेग में
जरा प्रकाष्ठा रखो अंतर नही मिलेगा ईश्वर-अल्लाह में।

मत निकालो बात-बात पर अपनी अपनी म्यान से तलवार
नफरत त्याग थोड़ा उपजा कर देखो दिल मे हर मजहब से प्यार।

आओ हम दीवाली का दीप जलाए व ईद की सेवइया खाये
 गीता,कुरान व बाइबिल की गहरी खायी को पाटकर दिखाये।

अमन-चैन के खातिर अपनी एकता को कर दो बेमिसाल
नजर उठा के न देखे हमारे अवाम पर किसी माँ का लाल।

बटे-बटे से रहेँगे कोई भी निकल जायेगा कर के हम पर वार
आखिर कब तक सहती रहेगी अवाम अपने ऊपर घातक प्रहार।


✍️आशुतोष यादव #seculerism #hindu_muslim🙏❤️ #भारत #राष्ट्रीय_एकता #मजहबी_बटवारा  Man ki awaj...  indira Sudha Tripathi Yogini Kajol Pathak Shikha Sharma