Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या तुम भी मेरे जैसे हो ??? पानी से जग में बहते ह

क्या तुम भी मेरे जैसे हो ???
पानी से जग में बहते हो..... 
जब आयें कोई संकट के बादल 
तुम भी खुल के हँस देते हो..... 
बोलो क्या तुम मेरे जैसे हो?? 
ना कहते हो किसी से कुछ भी 
दर्दों को हँस- हँस के सहते हो
बोलो क्या तुम मेरे जैसे हो ???
ना बात करो कोई टेढ़ी मेढ़ी 
एवं उत्तर सटीक सा देते हो 
बेशक कोई कितनी करें प्रशंसा 
मुझे कुछ भी ना आता कहते हो 
क्या सच में तुम मुझ जैसे हो ??
जब आता है यारों कुछ  समक्ष 
अहसासों से ही उसे देखते हो 
क्या तुम भी मेरे ही जैसे हो ???
ना बात करो तुम कभी ग़लत 
गलती पर जमके उबलते हो 
बोलो क्या सचमुच मेरे जैसे हो 
करते हो नित अहसासी बातें 
अहसासों से खुद को जोड़े रखते हो 
अरे यार अब बतलाओ मुझको
क्या सच्ची में तुम मुझ जैसे हो??
ना बात करो कभी बहकी बहकी 
बड़ों का सम्मान नित करते हो 
क्या तुम भी मेरे ही जैसे हो ?? ??

©ANOOP PANDEY
  #chai 
Smayra Ganesha ^-^.. silent but voilent Anshu writer Mahi 
क्या तुम भी मेरे जैसे हो ???
पानी से जग में बहते हो..... 
जब आयें कोई संकट के बादल 
तुम भी खुल के हँस देते हो..... 
बोलो क्या तुम मेरे जैसे हो?? 
ना कहते हो किसी से कुछ भी