प्रेम होता है अद्भुत,असीम और एक अलौकिक प्यारा सा एहसास, सृष्टि का आधार है प्रेम जिसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है, प्रेम बंधन नहीं है, प्रेम तो दिल से दिल,रूह से रूह का पवित्र संगम है, जिसे सिर्फ और सिर्फ सम्पूर्ण समर्पण से महसूस किया जा सकता है। ♥️ Challenge-730 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।