मैं चाहती हूँ तुम सभी रंगों में आओ कोई भी रंग तुमसे वंचित न हो और उससे बने तुम्हारी तस्वीर जैसे रंग बिरंगी तितली बगिया को खुशनुमा कर देती है ठीक वैसे ही तुम्हारी तस्वीर में मैं अपने लिए सुकून तलाश लेती हूँ।। ©Sanskriti singh मैं अपने लिए सुकून तलाश लेती हूँ #Nojoto #Love #Tu #Rang #jindgi #freesoul👻 #rimmikishayari