ज़िन्दगी के इस सफ़र में लोग मिलते गए, बिछड़ते गए कुछ आगे बढ गए, कुछ पीछे रह गए और हम बस वहीं खड़े रह गए इसे इतिफाक कहें या फितरत कुछ अनजान चेहरों की अक्सर हम बस तलाश करते रह गए खबर नहीं ढूंढ किसे रहे बस इंतज़ार करते रह गए वक़्त कटता गया उम्र का कुछ यूं ही बस हालात के सिलसिले चलते रहे सबक सीखने शायद कुछ बाकी थे इसीलिए उनसे बेवजह टकरा गए @deepali dp #mojzamiracle #deepalidp #jashnerekhta #hindishayari #journeycalledlife