Nojoto: Largest Storytelling Platform

श्री गणेशाय नमः "आशीर्वाद" एकबार अश्वस्थामा ने गु

श्री गणेशाय नमः
"आशीर्वाद"

एकबार अश्वस्थामा ने गुरुवर द्रोण का चरण स्पर्श
किया तो आशीर्वाद स्वरूप गुरूवर द्रोण चिरंजीवी
भवः का आशीर्वाद दिया, इस बात पर अश्वस्थामा
नाराज़ होकर बोला कि पिता जी आपका जब भी मैं
चरणस्पर्श किया आपने हमेशा एक ही आशीर्वाद
दिया सिर्फ़ चिरंजीवी भवः का , विजय श्री का कभी
दिया नहीं, आप देना नहीं चाहते या कुछ और बात है
गुरुवर द्रोण मुस्कुराए और बोले। "बेटा देने वाले को
कभी शर्मिन्दा नहीं करना चाहिए, हो सकता है जो
मागने वाला मांग रहा हो देने वाले के पास ना हो"
बहुत गहरी बात गुरुदेव ने कहा। जय श्री राम।

©R K Mishra " सूर्य "
  #आशीर्वाद  Mili Saha Kanchan Pathak heartlessrj1297 Richa Mishra Babli BhatiBaisla