Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश इन हसीन वादियों में मेरा एक आशियाना होता, पास

काश इन हसीन वादियों में मेरा एक आशियाना होता,
पास ही घर के मेरे एक उसका भी ठिकाना होता,
देखा करते हर दफा जब भी जी में आता मेरे,
मेरे खुश रहने का वो एक तो बहाना होता
काश इन हसीन वादियों में....

डालकर हाथों में हाथ मुस्कुरा लेते संग संग
जब भी आती बारिशें लिपट जाते ले मन में उमंग
काश संग उसके ही ये जिंदगी बिताना होता
काश इन हसीन वादियों में....

कर लेते हम कैद उसे अपने दिल के द्वार में,
ना जाने देते कहीं उसे इस बर्फीले तूफ़ान में,
काश वही खूबसूरत चेहरा हमसफर हमारा होता,
काश इन हसीन वादियों में मेरा एक आशियाना होता....

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #waadiyaan #love #romanticcouple #sirftum #baarish #nojotoshayri😊 
#hasinlamhe 

काश इन हसीन वादियों में मेरा एक आशियाना होता,
पास ही घर के मेरे एक उसका भी ठिकाना होता,
देखा करते हर दफा जब भी जी में आता मेरे,
मेरी खुश रहने का वो एक तो बहाना होता
काश इन हसीन वादियों में....

#waadiyaan #Love #romanticcouple #sirftum #baarish nojotoshayri😊 #hasinlamhe काश इन हसीन वादियों में मेरा एक आशियाना होता, पास ही घर के मेरे एक उसका भी ठिकाना होता, देखा करते हर दफा जब भी जी में आता मेरे, मेरी खुश रहने का वो एक तो बहाना होता काश इन हसीन वादियों में....

41,437 Views