Nojoto: Largest Storytelling Platform

कवितायें नर्म और नाज़ुक होती हैं सहेज कर रखने की च

कवितायें नर्म और नाज़ुक होती हैं
सहेज कर रखने की चीज़ हैं वो
उनकी रगों में दिल से ज़्यादा ख़ून होता है
और शख़्सियत में पानी से ज़्यादा तुनक-मिज़ाजी
उन्हे अक्सर नींद नहीं आती 
और कभी तो सबसे तन्हा-
शै होती हैं कायनात में।

की जो थोड़ी ज़्यादती उन पर  
सूख जाएगा अमॄत उनका
गुम जाएगा जादू उनका
और अगर जो दिखाई सख़्ती
मिट जाएगा वजूद ही उनका।

©HintsOfHeart.
  #कवितायें_नाज़ुक_मगर_तुनकमिज़ाज_होती_हैं
#good_night 💖