Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रा जिंदगी तू भी करवट बदल तेरे इंतजार में जिंदगी

ज़रा जिंदगी तू भी करवट बदल
तेरे इंतजार में जिंदगी खड़ी है
इन तारों की भीड़ है और
 बस इक पर नज़र पड़ी हुई है
कोई तारा टूटेगा कभी तो
इक इंतजार पहर सबर में है
मांग लूं थोड़ा ख़ुद के लिए भी 
गिनतीयों में लिखी कमी है
खोया तो बहुत है जिंदगी में
कुछ पाने की अब भी आस दबी है
 सूखे आंसू, सूखी नदी है
नज़रों में कुछ उम्मीद जगी है
उन राहों से मंजिल के बीच
आज भी मेरी जिंदगी खड़ी है

_mywords
स्वाति...❣️ #star&me

#Stars&Me
ज़रा जिंदगी तू भी करवट बदल
तेरे इंतजार में जिंदगी खड़ी है
इन तारों की भीड़ है और
 बस इक पर नज़र पड़ी हुई है
कोई तारा टूटेगा कभी तो
इक इंतजार पहर सबर में है
मांग लूं थोड़ा ख़ुद के लिए भी 
गिनतीयों में लिखी कमी है
खोया तो बहुत है जिंदगी में
कुछ पाने की अब भी आस दबी है
 सूखे आंसू, सूखी नदी है
नज़रों में कुछ उम्मीद जगी है
उन राहों से मंजिल के बीच
आज भी मेरी जिंदगी खड़ी है

_mywords
स्वाति...❣️ #star&me

#Stars&Me