हम जब भी किसी से नाराज़ होते हैं, तो उनकी कमियां गिनाने लग जाते हैं। उनकी गलतियों को बताकर खुद भी दुखी होते हैं और उन्हें भी दुखी करते है । कभी कभी तो बात इतनी बिगड़ जाती है कि उनके लिए अपशब्द भी कह देते हैं । पर कुछ देर शांत होकर विचार करें , और उसकी अच्छाइयों पर ध्यान दें.... तो आपको ये एहसास होगा कि उस व्यक्ति में कितनी खूबियां हैं। हर व्यक्ति में नकारात्मक और सकारात्मक पहलू होते है.. क्यों न हम अब से सिर्फ इंसान की अच्छाई देखकर उसके लिए अपनी धारणा बनाए। ©kalpana srivastava #पॉजिटिविटी #Luminance