Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम जब भी किसी से नाराज़ होते हैं, तो उनकी कमियां ग

हम जब भी किसी से नाराज़ होते हैं,
तो उनकी कमियां गिनाने लग जाते हैं।
उनकी गलतियों को बताकर खुद भी दुखी होते हैं
और उन्हें भी दुखी करते है ।
कभी कभी तो बात इतनी बिगड़ जाती है कि
 उनके लिए अपशब्द भी कह देते हैं ।
पर कुछ देर शांत होकर विचार करें ,
और उसकी अच्छाइयों पर ध्यान दें....
तो आपको ये एहसास होगा कि उस 
व्यक्ति में कितनी खूबियां हैं।

हर व्यक्ति में नकारात्मक और सकारात्मक
पहलू होते है..
क्यों न हम अब से सिर्फ इंसान की
अच्छाई देखकर उसके लिए 
अपनी धारणा बनाए।

©kalpana srivastava #पॉजिटिविटी 

#Luminance
हम जब भी किसी से नाराज़ होते हैं,
तो उनकी कमियां गिनाने लग जाते हैं।
उनकी गलतियों को बताकर खुद भी दुखी होते हैं
और उन्हें भी दुखी करते है ।
कभी कभी तो बात इतनी बिगड़ जाती है कि
 उनके लिए अपशब्द भी कह देते हैं ।
पर कुछ देर शांत होकर विचार करें ,
और उसकी अच्छाइयों पर ध्यान दें....
तो आपको ये एहसास होगा कि उस 
व्यक्ति में कितनी खूबियां हैं।

हर व्यक्ति में नकारात्मक और सकारात्मक
पहलू होते है..
क्यों न हम अब से सिर्फ इंसान की
अच्छाई देखकर उसके लिए 
अपनी धारणा बनाए।

©kalpana srivastava #पॉजिटिविटी 

#Luminance