Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाल ही में कुछ दिन पहले NCRB ने देश की 2020 की आपर

हाल ही में कुछ दिन पहले NCRB ने देश की 2020 की आपराधिक रिपॉर्ट जारी किया था,

जिसमे विभिन्न प्रकार के अपराधों का उल्लेख है और मैं   उन्हीं अपराधों में से ना जाने कितने से अवगत हूँ जिसकी कोई रिपाॅर्ट ना थाने में लिखी गयी,ना मामला न्यायालय तक पहुँचा...

यह कोई कहानी नही है हकीकत है ,आज भी ग्रामीण लोग और अशिक्षित लोग और निम्न तबके के लोग अत्याचार,शोषण,अन्य प्रकार की घटनाओं  की कोई शिकायत नही करते है...!! #देश के भीतर सिर्फ़ विधायिका हर दम पूर्ण होती है और समस्त शक्तियां वो खुद में समाहित कर लेती है,
सब पर अपना नियंत्रण कर लेती है,
कार्यपालिका को तो कठपुतली बना कर नाचाती  है,और न्यायपालिका  समूचे भारत की अब तक न्यायाधीशों के पद को नही भर पाया,

#सबसे बडी़ न्यायिक पीठ इलाहाबाद उच्च न्यायलय में लगभग 60 न्यायाधीश के पद रिक्त है अभी...
हाल ही में कुछ दिन पहले NCRB ने देश की 2020 की आपराधिक रिपॉर्ट जारी किया था,

जिसमे विभिन्न प्रकार के अपराधों का उल्लेख है और मैं   उन्हीं अपराधों में से ना जाने कितने से अवगत हूँ जिसकी कोई रिपाॅर्ट ना थाने में लिखी गयी,ना मामला न्यायालय तक पहुँचा...

यह कोई कहानी नही है हकीकत है ,आज भी ग्रामीण लोग और अशिक्षित लोग और निम्न तबके के लोग अत्याचार,शोषण,अन्य प्रकार की घटनाओं  की कोई शिकायत नही करते है...!! #देश के भीतर सिर्फ़ विधायिका हर दम पूर्ण होती है और समस्त शक्तियां वो खुद में समाहित कर लेती है,
सब पर अपना नियंत्रण कर लेती है,
कार्यपालिका को तो कठपुतली बना कर नाचाती  है,और न्यायपालिका  समूचे भारत की अब तक न्यायाधीशों के पद को नही भर पाया,

#सबसे बडी़ न्यायिक पीठ इलाहाबाद उच्च न्यायलय में लगभग 60 न्यायाधीश के पद रिक्त है अभी...

#देश के भीतर सिर्फ़ विधायिका हर दम पूर्ण होती है और समस्त शक्तियां वो खुद में समाहित कर लेती है, सब पर अपना नियंत्रण कर लेती है, कार्यपालिका को तो कठपुतली बना कर नाचाती है,और न्यायपालिका समूचे भारत की अब तक न्यायाधीशों के पद को नही भर पाया, #सबसे बडी़ न्यायिक पीठ इलाहाबाद उच्च न्यायलय में लगभग 60 न्यायाधीश के पद रिक्त है अभी...