Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर तुम्हें तुमसे ही मिलना हो तो .. चले आना तुम गले

गर तुम्हें तुमसे ही मिलना हो तो .. चले आना तुम
गले लग कर जो रोना हो तो... चले आना तुम

दिल मे जो दफ़न है कहना है तो.. चले आना तुम
कुछ पल को मुस्कुराना हो तो... चले आना तुम

भूलकर सब बाहों में खोना हो तो.. चले आना तुम
बातों-बातों में प्यार जताना हो तो.. चले आना तुम

जो खुद को खोकर मुझे पाना हो तो... चले आना तुम
मेरा होना हो और अपना बनाना हो तो... चले आना तुम

मेरी सुनना, कुछ अपनी सुनाना हो तो..चले आना तुम
गर मोहब्बत को दिल से निभाना हो तो.. चले आना तुम

गर मेरे दिल मे ही बस जाना हो तो...चले आना तुम
छोड़कर फिर कभी न जाना हो तो.. चले आना तुम। 

सुनो! न जाना कही अब, मेरे करीब चले आना तुम ।।

©Rooh_Lost_Soul #Love #nojoto #RoohLostSoul #roohaaniyat🌼
गर तुम्हें तुमसे ही मिलना हो तो .. चले आना तुम
गले लग कर जो रोना हो तो... चले आना तुम

दिल मे जो दफ़न है कहना है तो.. चले आना तुम
कुछ पल को मुस्कुराना हो तो... चले आना तुम

भूलकर सब बाहों में खोना हो तो.. चले आना तुम
बातों-बातों में प्यार जताना हो तो.. चले आना तुम

जो खुद को खोकर मुझे पाना हो तो... चले आना तुम
मेरा होना हो और अपना बनाना हो तो... चले आना तुम

मेरी सुनना, कुछ अपनी सुनाना हो तो..चले आना तुम
गर मोहब्बत को दिल से निभाना हो तो.. चले आना तुम

गर मेरे दिल मे ही बस जाना हो तो...चले आना तुम
छोड़कर फिर कभी न जाना हो तो.. चले आना तुम। 

सुनो! न जाना कही अब, मेरे करीब चले आना तुम ।।

©Rooh_Lost_Soul #Love #nojoto #RoohLostSoul #roohaaniyat🌼