Nojoto: Largest Storytelling Platform

#WorldEnvironmentDay सपने जो समय की रेत में सूख चु

#WorldEnvironmentDay सपने जो समय की रेत में सूख चुके हैं ।
देखो तुम इनको जाया न करो , नाहक ही चिंता में
गर है माद्दा तुममें,
तो जीवंत करोअपने सपनों को फिर से
देखना,
रेतीली परत से
नवअँकुर फूटेंगे फ़िर से,
तुम्हारे सपनो की तरह 
क्योंकि, 
बीजों का धरती में विलीन हो जाना अंत नहीं,
ये महज शुरुआत है आगामी विशालकाय वृक्ष का 
और हाँ,
अन्त क्या है ?
एक नई शुरुआत 
तो सूनो....
सपनों के मरने का मलाल तुम हरगिज न करो
चलो फिर से तुम सपने देखो
और उन सपनों को सच कर दिखाओ ,
पता है,
सपने और हकीकत के बीच में
चिंता ही महज एक छलावा है
जो तुम्हे रोक रही है
अंतरूपीशुरुआत से...... सपने जो समय की रेत में सूख चुके हैं ।
देखो तुम इनको जाया न करो , नाहक ही चिंता में
गर है माद्दा तुममें,
तो जीवंत करोअपने सपनों को फिर से
देखना,
रेतीली परत से
नवअँकुर फूटेंगे फ़िर से,
तुम्हारे सपनो की तरह
#WorldEnvironmentDay सपने जो समय की रेत में सूख चुके हैं ।
देखो तुम इनको जाया न करो , नाहक ही चिंता में
गर है माद्दा तुममें,
तो जीवंत करोअपने सपनों को फिर से
देखना,
रेतीली परत से
नवअँकुर फूटेंगे फ़िर से,
तुम्हारे सपनो की तरह 
क्योंकि, 
बीजों का धरती में विलीन हो जाना अंत नहीं,
ये महज शुरुआत है आगामी विशालकाय वृक्ष का 
और हाँ,
अन्त क्या है ?
एक नई शुरुआत 
तो सूनो....
सपनों के मरने का मलाल तुम हरगिज न करो
चलो फिर से तुम सपने देखो
और उन सपनों को सच कर दिखाओ ,
पता है,
सपने और हकीकत के बीच में
चिंता ही महज एक छलावा है
जो तुम्हे रोक रही है
अंतरूपीशुरुआत से...... सपने जो समय की रेत में सूख चुके हैं ।
देखो तुम इनको जाया न करो , नाहक ही चिंता में
गर है माद्दा तुममें,
तो जीवंत करोअपने सपनों को फिर से
देखना,
रेतीली परत से
नवअँकुर फूटेंगे फ़िर से,
तुम्हारे सपनो की तरह