Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी की कुछ कहानियां ऐसी भी होती है, जो पूरी त

जिंदगी की कुछ कहानियां 
ऐसी भी होती है, 
जो पूरी तो नहीं होती ,
पर उनका होना मात्र ही, 
हमें पूरा कर देता है , 
इनमे से कुछ कहानियां 
ताउम्र साथ चलती है
 तो  कुछ जिंदगी के कुछ 
कदम ही तह कर पाती है! 
और कुछ कहानियों के 
नाम तो नहीं होते! 
किन्तु जब भी कोई 
मेरे नाम से पहले, 
उसके नाम को पुकारे   ,
तो चेहरे की चमक जैसे  
गुलमोहर सी खिल जाती है..है ना....PP..❤❤

©Miss Poonam.PP Ajit Bhai Yadav Sudhanshu gautam Hiyan Chopda dhyan mira सुरेश'अनजान'  

#Texture
जिंदगी की कुछ कहानियां 
ऐसी भी होती है, 
जो पूरी तो नहीं होती ,
पर उनका होना मात्र ही, 
हमें पूरा कर देता है , 
इनमे से कुछ कहानियां 
ताउम्र साथ चलती है
 तो  कुछ जिंदगी के कुछ 
कदम ही तह कर पाती है! 
और कुछ कहानियों के 
नाम तो नहीं होते! 
किन्तु जब भी कोई 
मेरे नाम से पहले, 
उसके नाम को पुकारे   ,
तो चेहरे की चमक जैसे  
गुलमोहर सी खिल जाती है..है ना....PP..❤❤

©Miss Poonam.PP Ajit Bhai Yadav Sudhanshu gautam Hiyan Chopda dhyan mira सुरेश'अनजान'  

#Texture