पटाखों का प्रदूषण देखते हुए पटाखे बैन किए जा सकते हैं, लेकिन गरीब की भूख से मौत होते हुए देखकर भी उन्हें खाना नहीं खिलाया जाता,, 😶😶😶 दिवाली के दिन हम सब सोच रहे थे कि हम क्या पहने, और वो बेचारा गरीब यह सोच कर परेशान था की सर्दी आ गई, कहां सोऊंगा अपना बदन सर्दी से कैसे बचाऊंगा,, 😔😔😔 यही फर्क है गरीबों की दिवाली और अमीरों की दिवाली में अमीरों के पास सब कुछ है फिर भी वह परेशान है गरीबों के पास कुछ नहीं फिर भी वह खुश रहने की कोशिश कर रहा है 🙃🙃😴😴 #Khusiyo lao#apnapan dikhao🙏😔