खुदको बदलना मुश्किल हालातों से लड़ना आसान होता है क्या? अपने आप में कमियां तलाशना फिर तलाश कर खुदको तराशना आसान होता है क्या? सच बोलना सच के रास्ते पर चलना ज़माना खिलाफ़ या तंग हालात में लड़ना आसान होता है क्या? गिरकर उठना फिर गिरकर संभलना आसान होता है क्या? अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनो से ही लड़ना आसान होता है क्या? ©. #asaan