Nojoto: Largest Storytelling Platform

वैभव अपार उस द्वार जहाँ विराजे जगदम्बा संसार नेत्

वैभव अपार उस द्वार
जहाँ विराजे जगदम्बा संसार

नेत्र विशाल मस्तक विराट
देह कांति कोटि तारामंडल समान

वरद हस्त भुजा चार
जग पालन हेतु सिंह सवार

दुःख-दारिद्रय से बचाव
अम्बे भवानी जब कृपानिधान

दुष्ट, वैरी जन का तुरंत संहार
दुष्टनाशिनी समक्ष जब आए खल अवतार

कंटक पथ पर एक पाथेय
'शक्ति-पूजा' विध्न-बाधा सब काटे

रहे हमेशा वरद हस्त ऊपर
दुर्गा जाप एक ही उपाय न दूजे

माता महिमा रही अपरंपार
पा न सके मानव मति जिसका पार

नाम-जप,मन्त्र-जप,विग्रह-पूजा
उचित जान करो त्रिशक्ति का आह्वान

जन्म-जन्मांतर की पीड़ा-मुक्ति
आदि शक्ति का अभय वरदान!
 #mनिर्झरा 
23/10/2020
Copyright protected ©️®️
#yqnavratrispecial 
#yqthoughts 
#jaimatadi 
#yqdidi 
#yqhindi
वैभव अपार उस द्वार
जहाँ विराजे जगदम्बा संसार

नेत्र विशाल मस्तक विराट
देह कांति कोटि तारामंडल समान

वरद हस्त भुजा चार
जग पालन हेतु सिंह सवार

दुःख-दारिद्रय से बचाव
अम्बे भवानी जब कृपानिधान

दुष्ट, वैरी जन का तुरंत संहार
दुष्टनाशिनी समक्ष जब आए खल अवतार

कंटक पथ पर एक पाथेय
'शक्ति-पूजा' विध्न-बाधा सब काटे

रहे हमेशा वरद हस्त ऊपर
दुर्गा जाप एक ही उपाय न दूजे

माता महिमा रही अपरंपार
पा न सके मानव मति जिसका पार

नाम-जप,मन्त्र-जप,विग्रह-पूजा
उचित जान करो त्रिशक्ति का आह्वान

जन्म-जन्मांतर की पीड़ा-मुक्ति
आदि शक्ति का अभय वरदान!
 #mनिर्झरा 
23/10/2020
Copyright protected ©️®️
#yqnavratrispecial 
#yqthoughts 
#jaimatadi 
#yqdidi 
#yqhindi