Nojoto: Largest Storytelling Platform

भरोशा....... कभी वो जो हमारी हर बात को सच माना कर

भरोशा.......
कभी  वो जो हमारी हर बात को सच माना करते थे,
आज उन्हें  हमारी हर बात झूठी लगती है,
जब तलक साथ थे तो कभी बात साबित करने को,
मां बाप की कसमें नही खाई,
आज हर बात साबित करने को कसमें खाए जा रहे है,
भरोशा अब है नही उनको हमारी किसी बात का,
यकीन दिलाए अब कैसे हमारी हर बात का,

रिश्ता वो टिकता है जो भरोसे पे बना हो,
हमारा टूटा ही इसीलिए क्योंकी  भरोसा उनका टूट चुका था,
माना की गलती की है हमने,
जान थे तुम्हारे थोड़ा तो रहम किया होता,
प्यार करते थे थोड़ा तो प्यार से सोचा होता,
ख़ुदा जानता है मेरा हम तुमसे झूठ नही कहते,
बिना तुम्हारे कल भी जीना आसान नहीं था,
बिना तुम्हारे आज भी जीना आसान नहीं है,

जरूरत कहूं या मोहब्बत,
जो भी है तुम्हारे बिना रहना,
बहुत मुश्किल है.....
हम जिंदगी जीना चाहते है,
वो तुम्हारे साथ ही मुमकिन है,
जिंदगी अकेले कट रही है,
हमे काटनी नही जीनी है.....

©Shivani SHIVYA #bharosha  #shivya
भरोशा.......
कभी  वो जो हमारी हर बात को सच माना करते थे,
आज उन्हें  हमारी हर बात झूठी लगती है,
जब तलक साथ थे तो कभी बात साबित करने को,
मां बाप की कसमें नही खाई,
आज हर बात साबित करने को कसमें खाए जा रहे है,
भरोशा अब है नही उनको हमारी किसी बात का,
यकीन दिलाए अब कैसे हमारी हर बात का,

रिश्ता वो टिकता है जो भरोसे पे बना हो,
हमारा टूटा ही इसीलिए क्योंकी  भरोसा उनका टूट चुका था,
माना की गलती की है हमने,
जान थे तुम्हारे थोड़ा तो रहम किया होता,
प्यार करते थे थोड़ा तो प्यार से सोचा होता,
ख़ुदा जानता है मेरा हम तुमसे झूठ नही कहते,
बिना तुम्हारे कल भी जीना आसान नहीं था,
बिना तुम्हारे आज भी जीना आसान नहीं है,

जरूरत कहूं या मोहब्बत,
जो भी है तुम्हारे बिना रहना,
बहुत मुश्किल है.....
हम जिंदगी जीना चाहते है,
वो तुम्हारे साथ ही मुमकिन है,
जिंदगी अकेले कट रही है,
हमे काटनी नही जीनी है.....

©Shivani SHIVYA #bharosha  #shivya