Nojoto: Largest Storytelling Platform

//युवाओं का जीवन// ******************** मेहनत कम ख

//युवाओं का जीवन//
********************
मेहनत कम ख़्वाबों- ख्यालों में जीते हैं आज के युवा,
दीद- ए - बेख्याब  मे खोए  रहते हैं आजकल के युवा,

मातृभूमि  के  लिए  काम  करने  में आब-आब  है रहे,
आज़ाद सोच के बाद भी सोच से ग़ुलाम है आज के युवा,

लाड प्यार में बीता युवाओं का जीवन, आराम के लिए तरस रहे,
बेरोज़गारी के कारण , नशेखोरी में डूब रहा युवाओें का जीवन,

पर्दा-  ए - दिखावे की दुनिया में जीवन  बिताए आज के युवा,
देख  भीष्म  गर्मी  का  प्रकोप  घबरा  जाए आजकल के युवा,

माना ताकत की कमी नहीं हैं, परंतु प्रतिद्वंद्वी को कमज़र्फ आंकते हैं,
मगर  अधीर  हो,  बुद्धिमता से  मात खा जाए आजकल  के  युवा।

चलों हम सब प्रण लें युवाओं का जीवन को सही दिशा दिखाएंगें,
तकनीकरण की मुक्त करा , फिर से आदर्श बनाएगें आजकल  के  युवा। #kkयुवाओंकाजीवन 
#कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkr2021
//युवाओं का जीवन//
********************
मेहनत कम ख़्वाबों- ख्यालों में जीते हैं आज के युवा,
दीद- ए - बेख्याब  मे खोए  रहते हैं आजकल के युवा,

मातृभूमि  के  लिए  काम  करने  में आब-आब  है रहे,
आज़ाद सोच के बाद भी सोच से ग़ुलाम है आज के युवा,

लाड प्यार में बीता युवाओं का जीवन, आराम के लिए तरस रहे,
बेरोज़गारी के कारण , नशेखोरी में डूब रहा युवाओें का जीवन,

पर्दा-  ए - दिखावे की दुनिया में जीवन  बिताए आज के युवा,
देख  भीष्म  गर्मी  का  प्रकोप  घबरा  जाए आजकल के युवा,

माना ताकत की कमी नहीं हैं, परंतु प्रतिद्वंद्वी को कमज़र्फ आंकते हैं,
मगर  अधीर  हो,  बुद्धिमता से  मात खा जाए आजकल  के  युवा।

चलों हम सब प्रण लें युवाओं का जीवन को सही दिशा दिखाएंगें,
तकनीकरण की मुक्त करा , फिर से आदर्श बनाएगें आजकल  के  युवा। #kkयुवाओंकाजीवन 
#कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkr2021
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator