युद्ध का बिगुल बजा, वीर जवान तैयार हुआ भारत मां के इस लाल ने, पहले से ही सिर पर कफन बांध रखा कहता रहा, कट जाऊं, चाहे मर जाऊं, कर्तव्य अपना हर हाल निभाऊंगा पैदा हुआ जो इस मिट्टी पर, तो इसकी खातिर मरने से भी ना हिचकिचाऊगाँ इस मिट्टी की सौगन्ध है मुझे, गुलामी की बेड़ियों से, इसे फ़िर से न जकड़ने दूगाँ जान जाती है तो जाये, भारत की शान मरते दम तक बचाऊगाँ...🇮🇳 #122thquote #cinemagraph