Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे ईश्वर ! आ जाओ ना 🙏🏼 जब धरती दर्द से कराह रही

हे ईश्वर ! आ जाओ ना 🙏🏼

जब धरती दर्द से कराह रही हो 
तुम बिखेर देना एक मुस्कान 
निराश कवि के हृदय पर 
जिससे वह हौसलों और उम्मीदों भरी 
कविताएं लिखने पर मजबूर हो जाए 

तुम बिखेर देना एक रोशनी 
उदास वैज्ञानिकों की चेतना पर
जो जीवन को बचाने में 
संजीवनी बूटी का निर्माण कर सकें 

तुम कर देना प्रत्येक व्यक्ति के 
आचरण में धर्म का निर्माण
जो हाथ से हाथ मिला कर 
एक दूसरे को कठिनाइयों से निकाल सकें

हे ईश्वर
कहते हैं तुम कण-कण में हो 
तो आ जाओ ना 
किसी एक कण में से निकल कर
तुम्हारी धरती को बचाने....
🙏🏻🙏🏻😔 आइए हम सभी मिलकर प्रार्थना करते हैं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

#yqbaba #yqquotes 
  #koronavirus
#प्रभु #korona
#ईश्वर 
#prarthanquotes
हे ईश्वर ! आ जाओ ना 🙏🏼

जब धरती दर्द से कराह रही हो 
तुम बिखेर देना एक मुस्कान 
निराश कवि के हृदय पर 
जिससे वह हौसलों और उम्मीदों भरी 
कविताएं लिखने पर मजबूर हो जाए 

तुम बिखेर देना एक रोशनी 
उदास वैज्ञानिकों की चेतना पर
जो जीवन को बचाने में 
संजीवनी बूटी का निर्माण कर सकें 

तुम कर देना प्रत्येक व्यक्ति के 
आचरण में धर्म का निर्माण
जो हाथ से हाथ मिला कर 
एक दूसरे को कठिनाइयों से निकाल सकें

हे ईश्वर
कहते हैं तुम कण-कण में हो 
तो आ जाओ ना 
किसी एक कण में से निकल कर
तुम्हारी धरती को बचाने....
🙏🏻🙏🏻😔 आइए हम सभी मिलकर प्रार्थना करते हैं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

#yqbaba #yqquotes 
  #koronavirus
#प्रभु #korona
#ईश्वर 
#prarthanquotes