नाराज़ नराज क्यो हो अपने आप से अभी तो तुने सिर्फ जमीन पर पैर रखना सिखा है अभी से हार मत मान अभी तो तुम्हे अपने रास्ते खुद बनाकर हर एक मंजिल पार करते हुए चलना सिखना है नराज क्यो हो अपने ही चाहने वाले से अभी तो सिर्फ़ तुमने इंसान देखा हैं अभी तो तुम्हें इंसान को परखना सिखना है अब उठ नराज मत हो अभी तुम्हें अपने पैरों से उछलना हैं ये जिंदगी एक सफर है इस सफर को तय करना सिखना है नराज क्यो हो अपने आप से अभी तो मुश्किलों का सामना करना सिखना है अभी तो जीवन जीना सिखना है अभी तो बेख्बा हसना सिखना है नराज क्या हो अपने आप से!!? #नाराज़