Nojoto: Largest Storytelling Platform

खूबसूरत हैं वादियां, ये मौसम खुशनुमा है तेरी ही खु

खूबसूरत हैं वादियां, ये मौसम खुशनुमा है
तेरी ही खुशबू से महक रहीं ये फिज़ा है
चलो झूम ले अब ले हाथों में हाथ हम
प्यार भी है संग और ये खूबसूरत समा है

आओ ना खो जाएं हम एक दूजे में इस कदर
देख लूं जी भर के, मिला नज़र से नज़र
प्यार से अपने देखो लगे रंगीन ये जहां है
खूबसूरत है वादियां.....

चले सर्द की हवाएं भी, ओस की बूंदों की कहर है,
हर जगह दिख रही मुझे, बस तेरी ही झलक है
आ छुपा लूं  गेसुओं में तुझको, दिल मचल रहा है
खूबसूरत हैं वादियां....

बहार है शिखर की और नद की लहर है
खोए हैं तुझमें इस कदर, ना किसी की खबर है
अपने प्यार का गुल देखो हर जगह खिल रहा है
खूबसूरत हैं वादियां, ये मौसम खुशनुमा है.. 🥰

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #waadiyaan #tum_aur_mai  #hasinlamhe💞 #love❤️ #trending #romance😘  #nojotopoems

#waadiyaan #tum_aur_mai hasinlamhe💞 #Love❤️ #Trending romance😘 #nojotopoems #love❤️

71,223 Views