मरने के बाद आत्मा कुछ कह रही हैं सुनो और पढ़ो! ======================== मैं अचानक क्या चला गया सब रो गा रहे हैं मातम मना रहे हैं इतना बड़ा हूँ फ़िर भी मुझे नहला रहे हैं चन्दन टीका लगा रहे हैं, फूलों के हार जो ज़िन्दगी मे सिर्फ मेरी बीवी ने ही गले मे डाला होगा!आज सब पहना रहे हैं मुझे कंधे मे उठा अर्थी मे लिटा कहाँ ले जा रहे हैं ओह ये तो शमशान घाट हैं लगता हैं मुझे जला रहे हैं अरे पागल हो गए सब ये सब क्या करने जा रहे हैं मैं मर क्या गया ये लोग मुझे भस्म कर राख़ बना मेरी अस्तियों को भी गंगा मे बहाने का plan बना रहे हैं हे भगवान ये सब नजारा मेरी आँखो के सामने हो रहा हैं मैं जिन्दा सब देख रहा हूँ सुन रहा हूँ ये क्यों बहरे बनते जा रहे हैं क्या मैं आत्मा बन गया जो सब को देख पा रहा हूँ पर कोई मुझे नहीं देख पा रहा कई लोग तो सिगरेट और बीड़ी सुलगा रहे हैं, कोई मेरी बुराई तो नहीं कर रहा फ़िर क्यों झूठे टसवे बहा रहे हैं ये मैं हूँ शायद और ये चिता पर पड़ा मेरा निर्जीव शरीर जो शांत हैं फ़िर क्यों मैं इतना बक बक कर रहा हूँ मैं समझ गया चलता हूँ जो करना हैं करो मेरी body का, मेरा आत्मा रूपी शरीर हल्का हो ऊपर उठ रहा हैं अनंत यात्रा की तरफ बड़ रहा दोस्तो मेरा अन्तिम संस्कार ठीक से करना, अलविदा 🙏🏼 ©Pooja Udeshi #lash #Atma #Shareer #Chita #dryleaf