#WorldHealthDay सुहागन की माँग को सिन्दूर से सजा दिया जाता हैं विधवा की माँग का सिन्दूर मिटा दिया जाता हैं जिस का पति है उसे साज श्रृंगार दिया जाता है जिसका पति मर गया उसको सफ़ेद वस्त्र दिया जाता है वाह रे समाज कैसा ये रीति रिवाज़ पुरुषो से तो कुछ नहीं छीना जाता बल्कि दूसरी शादी करने का दबाव दिया जाता है, बच्चों को नई माँ मिल जाऐ इस बात पर गौर किया जाता है नारी पर युगो युगो से कितना जुल्म किया जाता है समाज कुछ बदला है अब विधवा नारी को भी दुबारा शादी करने का हक़ दिया जाता है, उसे अकेले रहने का फरमान नहीं दिया जाता वो भी नई ज़िन्दगी शुरू कर सके समाज मे अच्छे से जी सके ऐसा काम किया जाता है सभी को श्रृंगार करने और खुश रहने का हक़ है अब हर जगह ऐसा पुन्य काम किया जाता है ©POOJA UDESHI #Nari #shringaar #hak नारी को 🙏🙏🙏🙏🙏नारी का अधिकार