मांगा था इक रोज ख़ुदा से पाया तुझको अपने इस नादां दिल मे बिठाया तुझको लुटा कर ये बेपनाह मुहब्बत तुम पर अपने सीने से इसकदर लगाया तुझको साथ रहेगा बस तेरा मेरा यूँही उम्र भर प्यार के बंधन में बांध कर लाया तुझको ©Dr Manju Juneja #माँगाथा #इकरोज #पाया #तुमको #प्यार #बंधन #लगाया #poetry #नज़्म #VickyKatrinaWedding