Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई कुछ तो सीखें तुमसे .. कैसे करें दिन की शुरुआत

कोई कुछ तो सीखें तुमसे ..
कैसे करें दिन की शुरुआत
कैसे पंक्चुअलिटी को अपनी जिंदगी
 का हिस्सा बनाएं.. उगते सूरज के साथ 
करें दिन की शुरुआत.. करें योगाभ्यास
 समय से नाश्ता और और अपने चेहरे पर
आयी मुस्कान को कभी हटने ना दें।
जिसने इस जिंदगी का यह सबक सीख लिया
कामयाबी भी उसके कदम चूमती है।

©Upasna Mishra #मुस्कुरातेसूरतसे
कोई कुछ तो सीखें तुमसे ..
कैसे करें दिन की शुरुआत
कैसे पंक्चुअलिटी को अपनी जिंदगी
 का हिस्सा बनाएं.. उगते सूरज के साथ 
करें दिन की शुरुआत.. करें योगाभ्यास
 समय से नाश्ता और और अपने चेहरे पर
आयी मुस्कान को कभी हटने ना दें।
जिसने इस जिंदगी का यह सबक सीख लिया
कामयाबी भी उसके कदम चूमती है।

©Upasna Mishra #मुस्कुरातेसूरतसे