Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ मैं ठीक हूँ! ख़्वाब टूट भी गए तो क्या मैं ठीक ह

हाँ मैं ठीक हूँ!
ख़्वाब टूट भी गए तो क्या मैं ठीक हूँ
दिल फिर से टूट गया पर मैं ठीक हूँ
कोई साथ नही दे तो क्या मैं ठीक हूँ
आलोचनाओं के शिखर पर मैं ठीक हूँ
कोई नही समझ पाया मुझें पर मैं ठीक हूँ
असफलताओं के पथ पर भी मैं ठीक हूँ
उबाऊ जिंदगी जीकर भी मैं ठीक हूँ
निराश जीवन में आशा ढूंढ़कर मैं ठीक हूँ
हर असंभव में संभव ढूंढ़कर मैं ठीक हूँ
हाँ लाख दुश्वारियों के बावजूद मैं ठीक हूँ
हाँ सच में मैं ठीक हूँ! #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #yourquote #yourquotedidi #हाँ_मैं_ठीक_हूँ #कविता  #आशुतोष_अंजान
हाँ मैं ठीक हूँ!
ख़्वाब टूट भी गए तो क्या मैं ठीक हूँ
दिल फिर से टूट गया पर मैं ठीक हूँ
कोई साथ नही दे तो क्या मैं ठीक हूँ
आलोचनाओं के शिखर पर मैं ठीक हूँ
कोई नही समझ पाया मुझें पर मैं ठीक हूँ
असफलताओं के पथ पर भी मैं ठीक हूँ
उबाऊ जिंदगी जीकर भी मैं ठीक हूँ
निराश जीवन में आशा ढूंढ़कर मैं ठीक हूँ
हर असंभव में संभव ढूंढ़कर मैं ठीक हूँ
हाँ लाख दुश्वारियों के बावजूद मैं ठीक हूँ
हाँ सच में मैं ठीक हूँ! #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #yourquote #yourquotedidi #हाँ_मैं_ठीक_हूँ #कविता  #आशुतोष_अंजान