Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंदिर छोड़ डॉक्टर बने देखो आज भगवान तुम्ही संजीवनी

मंदिर छोड़ डॉक्टर बने देखो आज भगवान

तुम्ही संजीवनी बूटी हो, तुम्ही हो हनुमान 
मंदिर छोड़ डॉक्टर बने देखो आज भगवान ।

रूप धरा सबने नर्सो का, सब देवियाँ आई
खान, पान परिवार छोड़ सबकी जान बचाने आईं ।

जैसे बजाई ताली और थाली, तुमने इनके सम्मान में
भगवान के बाद सिर्फ डॉक्टर है,सुन लो इस जहान में ।

लक्ष्मण भी मूर्छित रहे, जब तक ना आये थे हनुमान,
चलो हम सब भी घर में रहे, जब तक ये दुष्ट कोरोना 
छोड़ ना देवे हिंदुस्तान ।

दहलीज लक्ष्मण रेखा है , बस इसको पार नही करना
इस कोरोना रूपी रावण से हम हार जायँगे वरना ।

एक राम कितनी सीताओ को इस रावण से बचाएंगे
कितनी बार हनुमान जी संजीवनी बूटी लाएंगे
मिलकर लड़ेंगे घर में रहेंगे तभी हम जीत पाएंगे ।

हम जीतेंगे, तुम जीतोगे और जीतेगा हिंदुस्तान
मंदिर सूने सूने पड़ गए, तभी वापिस आएंगे उनमे भगवान । #DoctorIsGod
मंदिर छोड़ डॉक्टर बने देखो आज भगवान

तुम्ही संजीवनी बूटी हो, तुम्ही हो हनुमान 
मंदिर छोड़ डॉक्टर बने देखो आज भगवान ।

रूप धरा सबने नर्सो का, सब देवियाँ आई
खान, पान परिवार छोड़ सबकी जान बचाने आईं ।

जैसे बजाई ताली और थाली, तुमने इनके सम्मान में
भगवान के बाद सिर्फ डॉक्टर है,सुन लो इस जहान में ।

लक्ष्मण भी मूर्छित रहे, जब तक ना आये थे हनुमान,
चलो हम सब भी घर में रहे, जब तक ये दुष्ट कोरोना 
छोड़ ना देवे हिंदुस्तान ।

दहलीज लक्ष्मण रेखा है , बस इसको पार नही करना
इस कोरोना रूपी रावण से हम हार जायँगे वरना ।

एक राम कितनी सीताओ को इस रावण से बचाएंगे
कितनी बार हनुमान जी संजीवनी बूटी लाएंगे
मिलकर लड़ेंगे घर में रहेंगे तभी हम जीत पाएंगे ।

हम जीतेंगे, तुम जीतोगे और जीतेगा हिंदुस्तान
मंदिर सूने सूने पड़ गए, तभी वापिस आएंगे उनमे भगवान । #DoctorIsGod