Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मिला तो ऐसा लगा रुकी जिंदगी फिर से चलने लगीं मे

तू मिला तो ऐसा लगा रुकी जिंदगी फिर से चलने लगीं
मेरी गुमसुम सी जिंदगी फिर से बदलने लगीं
जिस चेहरे पर कभी मायूसी हुआ करती थीं
वो चेहरा अब मुस्कुराने लगा था
 जो कभी कहता नहीं था किसी से कुछ भी 
वो अब हर छोटी छोटी बात अपनी तुझसे शेयर करने लगा था
तू ही तो था मेरी जिंदगी में जो मेरे अपनो की तरहा 
मेरी केयर करने लगा था

©Ring roy
  #worldbestfriendday 






#love #best_friend #for #nojatohindi #nojato #nojofamily #nojatolove #फ्रेंड