Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इस नाउम्मीद की रात में कब जगेगी उम्मीद तीस

White इस नाउम्मीद की रात में 
कब जगेगी उम्मीद 
तीस चांद की रात 
तीस अमावस्या की रात में 
उम्मीद टूटते हुए देखा 
कहीं भी आस का जुगनू 
नज़र ना आया मुझे 
एक उम्मीद की लौ 
जला दे मेरे प्रभु
एक दूज का चांद दिखा दे
फिर एक खुशनुमा सुबह का 
दर्शन करा दे प्रभु
अब सहन नहीं होता 
अपनों की तकलीफ़ 
एक उम्मीद की 
झलक दिखला दे प्रभु
दिखला दे प्रभु......

©`sanju sharan #wallpaper
White इस नाउम्मीद की रात में 
कब जगेगी उम्मीद 
तीस चांद की रात 
तीस अमावस्या की रात में 
उम्मीद टूटते हुए देखा 
कहीं भी आस का जुगनू 
नज़र ना आया मुझे 
एक उम्मीद की लौ 
जला दे मेरे प्रभु
एक दूज का चांद दिखा दे
फिर एक खुशनुमा सुबह का 
दर्शन करा दे प्रभु
अब सहन नहीं होता 
अपनों की तकलीफ़ 
एक उम्मीद की 
झलक दिखला दे प्रभु
दिखला दे प्रभु......

©`sanju sharan #wallpaper