Happy Lohri Everyone. विषय-कविता शीर्षक- लोहड़ी का त्यौहार लोहड़ी पूरे देश का, यह पावन त्यौहार । चेहरे पर मुस्कान ला ,खुशियाँ देय हजार ।। ****************************** मूँगफली तिल की गजक ,लगती मोहन भोग । इसकी मधुरिम तासीर से ,भाग जात सब रोग ।। ****************************** बच्चे - बूढ़े नाचते ,नाच रहे सब मीत । आग जला के तापते ,और गा रहे गीत ।। ******************************* आल्हादित लगता गगन ,नभ में उड़ें पतंग । पेंच लड़ायें खुश दिखें ,बच्चे मिल कर संग ।। रेखा मोहन पंजाब ©Rekha Mohan #Lohri #Shubhkamna #Everyone#rekham #Lohri