Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मंजिल के पहले पड़ाव पर पहुंच गया। जिसकी शुरुवा

आज मंजिल के पहले पड़ाव पर पहुंच गया। 
जिसकी शुरुवात 4 जुलाई 2017 को की 
एक एक दिन धीरे धीरे सरकता रहा। unkahi kahani का कारवां और फिर आज 50k सदस्यों का एक परिवार बन गया।
ना जाने कितनी बार थका रुका।
 फिर आप लोगो की support प्यार हौंसले की बदौलत यहां तक पहुंचा।
निशब्द हूं मैं, लब्ज़ नही कोई।
 आप सभी के सामने नतमस्तक।
बिना आप सबके ये मुमकिन नहीं था।
और आगे भी आप सबसे प्यार और हौंसले की उम्मीद करती  हूं
और इस कारवां को आगे बढ़ाते जाना है।
🙏❣️🙏❣️🙏

©Kalpana_Shukla_up_74
  Thanks#delhiearthquake #Kalpanashukla

Thanksdelhiearthquake #kalpanashukla #कविता

10,542 Views