Nojoto: Largest Storytelling Platform

पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय । ढाई आखर प

पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय ।
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।।
                                                  --- कबीरदास 

भावार्थ - कबीरदास जी ने जीवन के ज्ञान का परिचय देते हुए दुनिया को यह बताने की कोशिश की है कि केवल पुस्तकों को पढ़ने से कोई ज्ञानी नहीं बनता और न ही वह ईश्वर को प्राप्त कर पाता है। वे कहते हैं कि असली ज्ञानी तो वह है जिसने प्रेम को पढ़ा और समझा है। जिस किसी ने भी जीवमात्र व ईश्वर को अपनी शुद्ध आत्मा से प्रेम किया है, वह ईश्वर के साथ साक्षात्कार करने में सक्षम है। 

Avstract - Giving the introduction of the knowledge of life, Kabirdas ji has tried to tell the world that merely by reading books, one does not become knowledgeable and neither can he attain God. He says that the real knower is the one who has read and understood Love.  Anyone who has loved human beings and God with his pure soul is capable of realizing with God. #Realizing with God
पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय ।
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।।
                                                  --- कबीरदास 

भावार्थ - कबीरदास जी ने जीवन के ज्ञान का परिचय देते हुए दुनिया को यह बताने की कोशिश की है कि केवल पुस्तकों को पढ़ने से कोई ज्ञानी नहीं बनता और न ही वह ईश्वर को प्राप्त कर पाता है। वे कहते हैं कि असली ज्ञानी तो वह है जिसने प्रेम को पढ़ा और समझा है। जिस किसी ने भी जीवमात्र व ईश्वर को अपनी शुद्ध आत्मा से प्रेम किया है, वह ईश्वर के साथ साक्षात्कार करने में सक्षम है। 

Avstract - Giving the introduction of the knowledge of life, Kabirdas ji has tried to tell the world that merely by reading books, one does not become knowledgeable and neither can he attain God. He says that the real knower is the one who has read and understood Love.  Anyone who has loved human beings and God with his pure soul is capable of realizing with God. #Realizing with God