फूलों सा महक उठा मेरा दिल का खियाबां 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 (Happy rose day) लो फिर सज उठी महफ़िल तेरा ज़िक्र जो हुआ, कुछ कहे महताब तो कुछ कहे बादल झुका हुआ, इंतज़ार में तेरे फूलों सा महक उठे गुलिस्तां मेरा, उफफ यह इज़हार ओ सनम जुबां पे रूका हुआ, शाम के साहिलों पर मधुबन में रास रचाए कान्हा, आस्था दिल में रख जनू ए इश्क़ मेरा राधा हुआ, हमेशा महके गुलाब सा तेरे मेरे प्यार का हसीन मौसम, हृदय ध्वनि को हर बार तेरे स्पर्श का ही एहसास हुआ, चल दिल की धड़कनों को अब थाम ले " रोज़ी" प्यार भरे मौसम में हसीन दिनों का आग़ाज़ हुआ।— % & रचना: 1 Rose Day #kkRosySumbria #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #valentinesweek2022