जब ये रूह जिस्म से दूर हो, ना तेरी आंखे नम हो, दिलों में ना मोहब्बत कम हो, लबों पे तेरे मुस्कान हो, कम से आखिरी पलो में तो तू मेरे पास हो, ना कोई शिकवा-गिला हो।। मेरे हृदय और मन में महाकाल बसा हो, इस जुबां पे भी यहीं नाम हो, मौत के बाद का सफर बस इनके साथ हो, खुश रहे मेरे सब अपने , पूरे हो उनके सब सपने, बस यही एक दुआ हो, मैं तो बस शिव भक्ति में खोई रहूं, अन्तत: इस आत्मा का परमात्मा से मेल हो।। #Two #stories #bound in #one #post have #deep #meaning only #few can #understand🔱🔱🔱🙏🙏🙏🙏🙏🔱🔱🔱