Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू अकेला नहीं है ना कल था ना कल होगा बस वक़्त को थो

तू अकेला नहीं है
ना कल था ना कल होगा
बस वक़्त को थोड़ा वक़्त दे
साये ख़ुद-ब-ख़ुद थक के
हार जायेंगे
और तू जीत जायेगा
भरोसा रख

जब लगे हिम्मत टूट रही है
जब लगे कदम डगमगा रहे
डर मत
बस एक बार पलट
मैं वहीं मिलूंगा
मैं कोई साया नहीं
जो साथ छोड़ भाग जाऊंगा
मैं तो तेरी रीढ़ हूँ
हमेशा साथ निभाउंगा

मैं तुझसे ही तो हूँ
तू मुझसे ही तो है
चल अब फ़िक्र छोड़
मेरे पास बैठ
कुछ ना कह
ये चाय का प्याला पकड़
और मुस्कुरा कर होठों से लगा
भरोसा रख
हाथ थाम
दिल का दरवाज़ा खोल
और संग कदम बढ़ा

तू अकेला नहीं है

©Anujay
  #tuakelanahi
ajaymahto6358

AnuJay

New Creator
streak icon1

#tuakelanahi

153 Views